
यदि आप भी Medium Partner Program के जरिए मीडियम ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है।
वर्तमान समय में Online Earning के कई स्त्रोत है लेकिन उनमे Medium.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जो लेखकों को उनके कंटेंट के जरिये पैसा कमाने का एक शानदार अवसर उपलब्ध कराता है।
यदि आप वास्तविक एवं उच्च गुणवत्ता वाले स्टोरी & विचार के लेखन में विश्वास करते है तो मीडियम आपके लिए कमाई का एक अच्छा जरिया बन सकता है।
इस लेख में हम Medium Partner Program क्या है, इससे कैसे जुड़ें और “मीडियम ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं” के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Medium Partner Program क्या है?
मीडियम पार्टनर प्रोग्राम, Medium.Com का एक Premium Membership (Paid) Program है। जो लेखकों को उनके Unique और High Quality Content के जरिये पैसा कमाने का एक अवसर प्रदान करता है।
यह प्रोग्राम लेखक (Writer) और पाठक (Reader) दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। जिसमे लेखकों को Revenue Sharing Program के तहत कमाई (Earning) का मौका मिलता है।
मीडियम पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए ?
मीडियम ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Medium Partner Program को Subcribe करना होगा।
जो की Medium.com का एक Premium (Paid ) प्रोग्राम है। इसके लिए यूजर को प्रति माह / वार्षिक कुछ पैसो का भुगतान करना होता है।
प्रीमियम सब्क्रिप्शन लेने के बाद आप मीडियम पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ जाते है , जिससे आपको निम्न फायदे होते है।
- पाठक (Reader) : इससे पाठक को गुणवत्तापूर्ण प्रीमियम कंटेंट (Paid) को पढ़ने का मौका मिलता है।
- लेखक (Writer) : जब कोई पेड सब्सक्राइबर, लेख को पढता है तो उसके पढ़ने के समय (Time) और इंगेजमेंट (Claps,Comment) के आधार पर लेखक को कमाई (Earning) का मौका मिलता है।
मीडियम ऐप से पैसा कमाने के जरुरी स्टेप्स
यदि आप भी मीडियम ऐप से अच्छी Earning करना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।
- सबसे पहले आपको Medium.com पर फ्री में एक Account बनाना होगा।
- Medium Partner Program को Subscribe करे।
- नियमित trending एवं उपयोगी कंटेंट लिखे जिसे लोग पढ़ना पसंद करते हो।
- पोस्ट को User Friendly बनाने के लिए उसमे इमेज/वीडियो का प्रयोग करे।
- रीडर्स की संख्या बढ़ाने के लिए आप अपने पोस्ट को Social Media (फेसबुक , ट्विटर ) पर शेयर करे।
किसी भी Blogging Platform पर आपकी Earning इस बात पर निर्भर करती है की आपके लिखे पोस्ट पर कितने लोग आ रहे है।
इसीलिए जरुरी है की आप अपने सभी पोस्ट को आकर्षक एवं उच्च गुणवत्ता युक्त लिखे। जिससे अधिक से अधिक पाठक उस पर आकर्षित हो और बार बार आपके पोस्ट पर आएं।
मीडियम पर अधिक कमाई के लिए महत्वपूर्ण रणनीतियाँ :
आप कुछ प्रभावी रणनीतियां अपनाकर अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए एक स्पष्ट योजना के साथ निरंतर कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता होती है।
निचे दिए गए कुछ सुझावों का अनुशरण करके आप इस दिशा में सफलता प्राप्त कर सकते है।
- Trending Topics पर लिखे : यदि आप आपने लेख पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाना चाहते है तो आपको प्रतिदिन Trending विषय/टॉपिक्स पर लिखना चाहिए।
- Heading Tags का प्रयोग करे : अपने आर्टिकल में जरूरत के अनुसार Heading Tags का प्रयोग करे। इससे आपका आर्टिकल और भी अधिक सुंदर दिखाई पड़ेगा।
- SEO Friendly Content लिखे : अपने लेख को Google के अनुसार SEO Friendly लिखे जिससे आपका लेख गूगल में भी रैंक करे।
- Original एवं High Quality Content : किसी भी Blogging में कामयाब होने के लिए आपको खुद का Original एवं High Quality Content लिखने की आदत होनी चाहिए।
- Consistency रखे : नियमित पोस्ट लिखने से आपके विजिटर पर काफीअच्छा प्रभाव पड़ता है। जिससे पाठक प्रतिदिन आपके पोस्ट पर बने रहते है।
मीडियम पार्टनर प्रोग्राम FAQ’S :
मीडियम और इसके पार्टनर प्रोग्राम को लेकर अक्सर लोगो के मन में कई प्रकार के प्रश्न होते है।
नए लेखकों से लेकर अनुभवी ब्लॉगर तक , सभी यह जानना चाहते है की इस पलटफोर्म से कैसे से वे कैसे कमाई कर सकते है , किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और क्या रणनीति अपनाकर वे अधिक से अधिक पाठको तक पहुंच सकते है।
ऐसे में हमने कुछ चुनिंदा प्रश्नो के उत्तर देने की कोशिश की है जिनसे आपको काफी मदद मिल सके। कुछ चुनिंदा प्रश्नो के उत्तर निम्न है :
मीडियम पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए क्या आवश्यकताएं है ?
मीडियम पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) आवश्यक है।
- इसके लिए आपका Medium.Com पर खाता (Account) होना चाहिए।
- पिछले 06 महीनो में कम से कम एक लेख प्रकाशित होना चाहिए।
- आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
- आप Eligible Country (India,USA etc) के नागरिक हो।
- आपने Medium का Paid Subscription मासिक / वार्षिक लिया हो।
मीडियम पार्टनर प्रोग्राम भारत में उपलब्ध है या नहीं ?
जी हाँ , Medium Partner Program भारत में उपलब्ध है। वर्तमान में हजारो लोग भारत में इसका प्रयोग कर भी रहे है।
भारत में इसकी शुरुवात अक्टूबर 2023 से ही हो चुकी है। यह प्रोग्राम अब भारतीय लेखकों में काफी लोकप्रिय भी है।
मीडियम पर लेखन से कितनी कमाई की जा सकती है ?
मीडियम पर लेखन से कमाई की कोई निर्धारित सीमा नहीं है। यह आपके पोस्ट पर आने वाले पाठको एवं उनके द्वारा आपके पोस्ट पर किये जाने वाले Engagement (Read Time, Comment, Claps) पर निर्भर करता है।
जितने ज्यादा विज़िटर आपके पोस्ट पर विजिट करेंगे, आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी। उदाहरण के लिए आप प्रति 1000 व्यूज पर $10 से 12 डालर तक कमा सकते है।
Medium पर Earning इस बात पर भी निर्भर करती है की आपने किस विषय (Topic) और किस भाषा में पोस्ट की लिखा है।
अंतरष्ट्रीय पाठको (अमेरिका , ऑस्ट्रेलिया , ब्रिटैन आदि ) के भी आपके लेख पर आने से आपकी आय बढ़ जाती है।
मीडियम पर कमाई कैसे होती है ?
Medium पर आपकी कमाई मुख्यतः आपके पोस्ट पर आने वाले प्रीमियम पाठको पर निर्भर करता है। इसके प्रमुख बिंदु निम्न है
- Reading Timing : कोई भी प्रीमियम यूजर आपके पोस्ट को पढ़ने में जितना अधिक समय लेगा आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी।
- Engagement : यूजर द्वारा किया गया इंगेजमेंट (जैसे लाइक , कमेंट , हाईलाइट , क्लैप्स) आपकी कमाई में अहम योगदान प्रदान करता है।
Medium का राजस्व मुख्यतः इसके पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल से आता है। Medium.com सब्सक्रिप्शन से जो पैसा जमा करता है उसे ही वह लेखकों (Bloggers) में बाँट देता है।
मीडियम पर लेख कैसे प्रकाशित करे ?
मीडियम पर ब्लॉग पोस्ट लिखने एवं उसे प्रकाशित करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करे।
- सबसे पहले Medium.Com पर लॉगिन करे।
- ऊपर दाई ओर “Write” बटन पर क्लिक करे। जो आपको नोटिफिकेशन बटन के बगल में दिखाई देगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ सबसे पहले आपको अपने पोस्ट का शीर्षक (Title) लिखना होगा।
- Title के निचे से अपना पूरा लेख (Post ) लिखे। पोस्ट में अपने अनुसार इमेज , वीडियो , हाइपरलिंक का प्रयोग करे।
- पूरा पोस्ट लिख लेने के बाद Publish बटन पर क्लिक करे। इसके बाद अपने पोस्ट के टॉपिक के अनुसार Topic/Tag (Keywords) ऐड करे।
- पूरी प्रक्रिया होने के बाद Publish Now पर क्लिक करे।
निष्कर्ष (Conclusion) :
उपरोक्त लेख में हमने Medium Partner Program in Hindi की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही मीडियम ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ? जैसे प्रश्नो का उत्तर विस्तार से जाना।
यदि आपके मन में Medium.com से जुड़ा कोई प्रश्न हो या आप अपने अनुभव साझा करना चाहते है तो हमसे तुरंत ही Contact करे।