Karak in Hindi Grammar : क्या आप जानते है कि ” कारक किसे कहते हैं (Karak Kise Kahate Hain)”. यदि नहीं, तो इस लेख में हम कारक की परिभाषा भेद एवं चिन्ह को विस्तार से जानेंगे।
हिंदी व्याकरण में कारक (Case) का शाब्दिक अर्थ “करने वाला” होता है। यह संज्ञा/सर्वनाम का, क्रिया (कार्य) के बीच के सम्बन्ध को दर्शाता है।
प्रतियोगी परीक्षा में Hindi Grammar के इस खंड से कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते है। अतः इस लेख में हम “कारक किसे कहते है ?” Karak Ke Bhed, Kaarak Chinh, Karak Ki Paribhasha का विस्तृत अध्ययन करेंगे।